Gahoi Samaj India

चुटकुले

हँसना मना है

एक छोटा बच्चा (छोटी बच्ची से) - अगर तुम मुझे आई लव यू बोलोगी तो मैं तुम्हे एक टाफी दूंगा ।
छोटी बच्ची - नहीं बोल सकती, किसी और से डेरी मिल्क की बात हो चुकी है ।

--------------------

टीचर (क्लास में पढ़ाते हुए) - बच्चो आयकर , बिक्रीकर , भूमिकर से मिलता जुलता कोई और शब्द बताओ ।
राजू - सर एक नहीं तीन शब्द सुने , " सुनील गावसकर , सचिन तेन्दुलकर , और दिलीप वेंगसरकर"

--------------------

मनु - " डैडी " ज्वादा काबिल कौन है मै या आप ?
डैडी - " मैं " क्यों कि एक तो मै तुम्हारा बाप हूँ , दूसरा उम्र में भी तुमसे बड़ा हूँ और मेरा तजुर्बा भी तुमसे ज्वादा है ।
मनु - फिर तो आप जानते ही होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी ?
डैडी - " कोलम्बस " ने की थी
मनु - कोलम्बस के बाप ने क्यों नहीं की , उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कहीं ज्वादा होगा ?

--------------------

मोटा सेठ - पता नही कैसा ज़माना आ गया है , ढूंडने पर भी कोई आदमी नही मिलता। जो झूठ न बोलता हो।
सुरेश - लेकिन मै एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो कभी झूठ नही बोलता ।
सेठ जी - अच्छा उस नेक आदमी से मेरी बात कराओ।
सुरेश - यह सभंव नही क्योकि वह गूँगा है।

--------------------

गोरव - मैने तुम्हे जो अठन्नी दी थी, मैने कहा था कि इसे खर्च मत करना, किसी को दान मे दे देना।
पापा - मै इसे दान मे देना चाहता था फिर ख्याल आया कि यह पुण्य मै क्यों कमाऊँ ? क्यो न आईस्क्रिम वाले को कमाने दूं? सो मैने उसे दे दी, अब उसका काम है कि वह उसे दान मे दे या न दे ।

--------------------

पत्नी - गुस्से मे पति महोदय पर बरसी, मै पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है?
पति - क्यो, क्या बात हो गई?
पत्नी - होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।

--------------------

मालिक - (नया नौकर रखते समय) इस बात का तुम्हारे पास क्या सबूत है कि तुमने जगन्नाथ बाबू के यहां एक साल तक भोजन बनाया है।
नौकर - मेरे पास ऎसे कई बर्तन है हुजुर जिन पर उन का नाम खुदा है।

--------------------

एक आईसक्रीम वाला बार-बार चिल्ला रहा था, एक बार खाएगा तो हज़ार बार खाएगा । यह सुन कर एक लडके से रहा नही गया। वह उस की नकल करते हुए बोला, 'मुफ्त मे खिलाएगा तो लाख बार खाएगा'

--------------------