Gahoi Samaj India

इतिहास क्षेत्रीय सभा

चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का इतिहास वर्तमान कार्यकरिणी

अध्यक्ष - श्री रमेश बाबू गंधी , ग्वालियर
मंत्री - श्री विनोद खांगट (एड.) डबरा
चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अंतर्गत स्थानीय पंचायतें .......
  • 1. श्री गहोई वैश्य समाज ब्रहत्तर (रजि.)ग्वालियर
  • 2. श्री गहोई वैश्य समाज , डबरा
  • 3. गहोई वैश्य समाज ,पिछोर
  • 4. गहोई वैश्य पंचायत , बेंहट
  • 5. गहोई वैश्य सभा ,भिंड
  • 6. गहोई वैश्य समाज ,गोहद
  • 7. गहोई वैश्य समाज (पंचायत ) लहार
  • 8. श्री गहोई वैश्य पंचायत (रजि .)मिहोना
  • 9. गहोई वैश्य पंचायत ,मछण्ड
  • 10. गहोई वैश्य पंचायत, रोन
  • 11. गहोई वैश्य पंचायत ,दबोह
  • 12. गहोई वैश्य समाज (पंचायत ) आलमपुर
  • 13. गहोई वैश्य पंचायत , बहुआ रामपुरा
  • 14. श्री गहोई वैश्य पंचायत (रजि.) दतिया
  • 15. गहोई वैश्य समाज ,सेंवढा
  • 16. गहोई वैश्य पंचायत , थरेट
  • 17. गहोई वैश्य समाज , इन्दरगढ़
  • 18. श्री गहोई वैश्य पंचायत ,उन्नाव बालाजी
  • 19. गहोई वैश्य समाज ,भाण्डेर
  • 20. गहोई वैश्य पंचायत , बडेरा सोपान
  • 21. गहोई वैश्य समाज ,छोटी बडोनी
  • 22. गहोई वैश्य पंचायत ,मुरैना
  • 23. गहोई वैश्य समाज ,जयपुर (राज.)

प्रथम अधिवेशन एवं निर्वाचन

चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा , अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का अंग है ! राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री केदार नाथ रूसिया वारासिवनी ने महासभा संगठन को व्यवस्थित तथा सबल बनाने के लिए दस क्षेत्रीय सभाओं को गठित करने का निर्णय लिया !इन क्षेत्रीय सभाओं के माध्यम से हर पंचायत को व्यवस्थित कर हर गहोई परिवार को सशक्त ,संगठित कर उसे विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने की बहुमुखी योजनायें चलाई जा सकें ..... अत: चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का प्रथम विधिवत गठन 20 अप्रेल 1997 रविवार को ग्वालियर में हुआ ! चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के वर्तमान अध्यक्ष एवं मंत्री चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का प्रथम अधिवेशन 20 अप्रेल 1997 को हजारा भवन ,जनकगंज , ग्वालियर में श्री द्वारिका प्रसाद पहरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ! उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केदार नाथ रूसिया वारासिवनी ,विशिष्ठ अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण पिपरसेनिया दिल्ली ,श्री द्वारिका प्रसाद चेतन्य मथुरा ,सहित महासभा पदाधिकारी , क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं स्थानीय समाज बंधुओ की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी श्री सीताराम जी रावत की देख रेख में प्रथम अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी तपा का सर्व सम्मति से निर्विरोध मनोनयन किया गया ! चुनाव अधिकारी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष से कहा कि आप अपने विवेक से अपनी कार्यकारिणी बनालें ! कार्यक्रम समापन पश्चात् श्री ओमप्रकाश जी कस्तवार द्वारा दाल बाटी चूरमा का स्वादिस्ट भोजन दिया गया एवं बाहर से पधारे हुए अथितियों का रात्रि भोज श्री द्वारिका प्रसाद पहरिया द्वारा दिया गया !

कार्य कारिणी
अध्यक्ष - श्री लक्ष्मी नारायण तपा ,ग्वालियर
मंत्री - श्री कैलाश नारायण सावला ,डबरा
कोषाध्यक्ष - श्री अशोक कुमार तीतविलासी , ग्वालियर
वरि. उपाध्यक्ष - श्री नारायण दस बिजपुरिया, ग्वालियर
कनि.उपाध्यक्ष - श्री हिम्मत राम लोहिया ,ओरैया (इटावा)
उप मंत्री - श्री मोहन निगोतिया , गोहद
उप मंत्री - श्री रमेश चन्द चोधरी , ग्वालियर

संकलन - गहोई बंधू ,दिसंबर 1997 , पेज 11

द्वतीय अधिवेशन एवं निर्वाचन

चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का द्वितीय अधिवेशावन पिछोर (डबरा) में १ अगस्त 1999 को संत कन्हर दास की समाधि स्थल पर संपन्न हुआ ! कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भगवान दास लहारिया ने की !मुख्य अथिति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री नाथू राम तीतविलासी डबरा सहित महासभा के पदाधिकारी , क्षेत्रीय प्रतिनिधि ,मतदाताओं एवं स्थानीय समाज बंधुओं की उपस्थति में निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर पहारिया (पार्षद नगर निगम ग्वालियर) ने सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष -श्री कैलाश नारायण सावला, मंत्री श्री रमेश चन्द्र चोधरी , कोषाध्यक्ष श्री जगदीश मोदी के नामो की घोषणा की !उक्त कार्यक्रम में नास्ता , भोजन की व्यस्था श्री सुरेश चन्द्र सावला पिछोर के द्वारा की गई!

कार्य कारिणी
अध्यक्ष - श्री कैलाश नारायण सावला , डबरा
मंत्री - श्री रमेश चन्द्र चोधरी , ग्वालियर
कोषाध्यक्ष - श्री जगदीश प्रसाद मोदी , ग्वालियर
वरि. उपाध्यक्ष - श्री मोहन निगोतिया , गोहद
कनि.उपाध्यक्ष - श्री सुरेश चन्द्र सावला , पिछोर
उप मंत्री - श्री गोविन्द दास कसाव ग्वालियर
उप मंत्री - श्री केशव नीखरा , डबरा
संगठन मंत्री - श्री रामलखन रेजा , भिंड
संगठन मंत्री - श्री सीता राम सेठ , दबोह
प्रचार मंत्री - श्री प्रमोद कुमार पोद्वार ,सेंवढा
प्रचार मंत्री - श्री अनिल कुमार बरया , ग्वालियर

संकलन - गहोई बंधू , सितम्बर 1999 पेज 36 एवं अक्टूबर 1999 पेज 48

तृतीय अधिवेशन एवं निर्वाचन

चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का तृतीय अधिवेशन दबोह जिला -भिंड में 23 सितम्बर 2001 रविवार को श्री कैलाश नारायण सावला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ! कार्यक्रम के मुख्य अथिति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव नारायण सुहाने भोपाल ,विशिष्ट अतिथि श्री रवि गुप्ता (एस. पी.दतिया.) श्री उमेश गन्धी (जेल अधीक्षक ग्वालियर), श्री आर. के. अरुसिया(डी.एस.पी.)सहित महासभा पदाधिकारी ,क्षेत्रीय प्रति निधि , मतदाता ,स्थानीय समाज बंधुओं के सानिध्य में चुनाव अधिकारी श्री भोगी लाल बिलैया करेरा ने सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित ,अध्यक्ष -श्री राधेश्याम कुचिया ,कोषाध्यक्ष -श्री सुदामा प्रसाद सिजरिया के नामो की घोषणा की एवं नव निर्वाचित अध्यक्ष से कहा कि मंत्री ग्वालियर से बनालें ! दबोह समाज ने पधारे हुए अथितियों के साथ नगर में एक शोभा यात्रा बैंड बाजो के साथ निकाली जिससे समस्त नगर वासियों में गहोई समाज के कार्यक्रम की चर्चा होती रही !मुख्य अथिति ने अपने उद्वबोधन में श्री कैलाश नारायण सावला के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रसंशा की ओर कहा कि उन्ही की मेहनत ओर लगन का नतीजा है कि यह कार्यक्रम इतना सफल रहा !कार्यक्रम को सफल बनाने में दबोह समाज के साथ विशेस सहयोग श्री जयप्रकाश सर्राफ दबोह का रहा !

कार्य कारिणी
अध्यक्ष - श्री राधेश्याम कुचिया ,ग्वालियर
मंत्री - श्री नारायण दस सिजरिया , ग्वालियर
कोषाध्यक्ष - श्री सुदामा प्रसाद सिजरिया , मिहोना
वरि. उपाध्यक्ष - श्री राधेश्याम मोदी ,डबरा
कनि.उपाध्यक्ष - श्री ब्रज बिहारी लाल रेजा , दबोह
उप मंत्री - श्री रामजी दास नीखरा , ग्वालियर
उप मंत्री - श्री विनोद खांगट , डबरा
संगठन मंत्री - श्री महेश खांगट , डबरा
संगठन मंत्री - श्री सुरेश कुमार नोगरैया
प्रचार मंत्री - श्री हरनारायण सोनी
प्रचार मंत्री - श्री नाथू राम अभिलाषी , डबरा

संकलन - गहोई बंधू , सितम्बर 1999 पेज 36 एवं अक्टूबर 1999 पेज 48

चतुर्थ अधिवेशन एवं निर्वाचन

चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का चतुर्थ अधिवेशन इन्दरगढ़ जिला- दतिया में 19 दिसंबर 2004 को गहोई धर्मशाला में संपन्न हुआ !कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री जुगल किशोर मातेले नागपुर(राष्ट्रीय अध्यक्ष)महासभा पदाधिकारी ,क्षेत्रीय सभा के पदाधिकारी एवं मतदाता सहित स्थानीय बंधुओं की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी श्री उमाशंकर लहारिया विदिशा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की तो लहार समाज ने किन्ही मुद्दों को लेकर विवाद कर दिया जिससे चुनाव प्रिक्रिया संपन्न नहीं हो सकी , अत: राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आपस में विचार किया कि कैसे भी कार्य कारिणी गठिति हो इसके लिए दुबारा बैठक बुलाकर यह बात रखी कि में जो भी कार्यकारिणी गठिति करूँगा वह सबको मंजूर होगी ,सभी ने हाथ उठाकर अनुमति प्रदान की ! अध्यक्ष जी ने आपस में चर्चा कर सात पदाधिकारियों की घोषणा कर दी ! इन्दरगढ़ समाज ने नास्ता एवं भोजन की सुन्दर व्यवस्था की !

कार्य कारिणी
अध्यक्ष - श्री राधेश्याम मोदी , डबरा
मंत्री - श्री ओमप्रकाश छिरोल्या , ग्वालियर
कोषाध्यक्ष - श्री सुदामा प्रसाद सिजरिया , मिहोना
वरि. उपाध्यक्ष - श्री सुरेश चन्द्र बरसैंया , लहार
कनि.उपाध्यक्ष - श्री कैलाश नारायण बेडर , इन्दरगढ़
उप मंत्री - श्री रमेश बाबू गन्धी , ग्वालियर
उप मंत्री - श्री सतीश सुहाने , डबरा
संयोजक गण
श्री कैलाश नारायण सेठ लहार , श्री मोहन निगोती गोहद , श्री राज कुमार पिपर सेनियाँ मुरेना , श्री संतोष कुचिया इन्दरगढ़ , श्री बद्री प्रसाद नगरिया डबरा , श्री हरी बाबू सेठ डबरा , श्री राम किशोर कठल ग्वालियर , श्री हरी बाबू सोनी डबरा , श्री विनोद सावला डबरा, श्री राम बाबू सोनी दतिया , श्री कैलाश निगोती डबरा, श्री नवल किशोर कुचिया डबरा, श्री राम किशन रावत ग्वालियर , श्री ब्रज किशोर गेडा ग्वालियर , श्री जगदीश शरण दामले ग्वालियर

संकलन - गहोई बन्धु , जनवरी 2005 पेज 35

पंचम अधिवेशन एवं निर्वाचन

चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा क पंचम अधिवेशन 9 सितबंर 2007 को शार्पेज स्कूल गोहद जिला -भिंड में गहोई वैश्य समाज गोहद के आमंत्रण पर आयोजित किया गया !कार्यक्रम के मुख्य अथिति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम कुचिया , विशिष्ठ अथिति श्री कैलाश नारायण सावला (कार्यकारी अध्यक्ष महासभा ) ,श्री बी.एम.गुप्ता ,श्री सुन्दर लाल नोगरैया , श्री आर. एन.गुप्ता सहित महासभा पदाधिकारी ,क्षेत्रीय पदाधिकारी , मतदाता एवं स्थानीय बंधुओं की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी श्री उमा शंकर लहारिया विदिशा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निर्वाचन प्रक्रिया का कार्य उचित ढंग से संपन्न किया !सभी मतदाताओं ने अपने मत का पहली बार प्रयोग किया ! मत गढ़ना के उपरांत चुनाव अधिकारी ने विजई प्रत्यासियों की घोषणा कर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किये !

कार्यक्रम के पहले गोहद समाज ने आमंत्रित अथितिओं को लेकर गाजे-बाजे के साथ पथ संचालन सम्पूर्ण नगर में निकला गया ! जिस रास्तों से संचालन निकला उन रास्तों में समाज बंधुओं ने फूलों की वर्षा एवं नास्ता देकर स्वागत किया ! गोहद समाज ने चाय ,नास्ता , दालबाटी- चूरमा का स्वादिस्ट भोजन पधारे हुए अथितिओं के साथ गोहद समाज ने परिवार सहित आनंद लिया !

कार्य कारिणी
अध्यक्ष - श्री राजीव लोचन सेठ , डबरा
मंत्री - श्री रमेश बाबू गन्धी , ग्वालियर
कोषाध्यक्ष - श्री राकेश कोठारी , दबोह
वरि. उपाध्यक्ष - श्री रामसिया पिपरसेनियाँ , ग्वालियर
कनि.उपाध्यक्ष - श्री अशोक कुमार सावला , गोहद
उप मंत्री - श्री दिनेश नैना , डबरा
उप मंत्री - श्री संतोष कुचिया , लहार
प्रचार मंत्री - श्री रमेश चन्द्र मोदी (सोनी) छोटी बडोनी
संगठन मंत्री - श्री नवीन रूसिया , भिंड
संयोजक गण
श्री नारायण दास नीखरा भाण्डेर , श्री रमेश चन्द्र सेठ ग्वालियर , श्री राम निवास छिरोल्या , श्री भूप किशोर चउदा ग्वालियर , श्री अनिल बरया ग्वालियर ,श्री लक्ष्मण कुरेले डबरा , श्री सुरेन्द्र नीखरा (काजू ) दतिया , श्री दीप चन्द्र लहारिया ग्वालियर , श्री प्रमोद मोदी डबरा , श्री राकेश कसाव गोहद , श्री नाथू राम हुँका मढ़ी जैतपुरा ,श्री वासुदेव कुचिया पिछोर , श्री विनोद घुरा डबरा, श्री ब्रजमोहन कस्तवार मिहोना , श्री कमल किशोर नीखरा डबरा

छठवां अधिवेशन एवं निर्वाचन

चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का छठवां अधिवेशन एवं निर्वाचन स्थानीय पंचायत मिहोना जिला -भिंड के आमंत्रण पर 14 नवम्बर 2010 को संपन्न हुआ !कार्य क्रम के मुख्य अथिति श्री कैलाश नारायण सावला एवं मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सतीश सेठ जबलपुर थे !चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण कर चुना परिणाम घोषित कर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किये !अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में विजयी घोषित किये गए व मंत्री को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ! मिहोना समाज ने आये हुए अथितियों एवं समाज बंधुयों को चाय ,नास्ता ,भोजन की बहुत ही सुन्दर व्यवस्था की !कार्य क्रम को सफल बनाने में मिहोना समाज के साथ विशेस सहयोग श्री जय विजय पिपरसेनियाँ (बाबा), श्री सुदामा प्रसाद सिजरिया का रहा !

कार्य कारिणी
अध्यक्ष - रमेश बाबू गंधी , ग्वालियर
मंत्री - विनोद खांगट (एड) डबरा
कोषाध्यक्ष - नवीन रुसिया , भिंड
वरि. उपाध्यक्ष - ओमप्रकाश सेठ (दाऊ) ग्वालियर
उपाध्यक्ष - ब्रजमोहन कस्तवार , मिहोना
उपाध्यक्ष - रमेश चन्द्र मोर , डबरा
उपाध्यक्ष - अशोक कुमार सावला , गोहद
उप मंत्री - रमेश चन्द्र मोदी (सोनी) छोटी बडोनी
उप मंत्री - संतोष कुचिया , लहार
उप मंत्री - राकेश कुमार खरया, ग्वालियर
प्रचार मंत्री - सुरेन्द्र नीखरा(काजू ) दतिया
संगठन मंत्री - केशव नीखरा , डबरा
संयुक्त मंत्री - संतोष कुमार कुचिया, इंदरगढ़
संयुक्त मंत्री - कैलाश नारायण सावला , भिंड़
विकास मंत्री - सुरेश चन्द्र सावला , पिछोऱ
प्रवक्ता - सुरेश चन्द्र छिरोल्या, डबरा
प्रवक्ता - वासुदेव कुचिया, पिछोर
संयोजक गण
विधान एक रूपता - अनिल कुमार सेठ , ग्वालियर
साहित्य प्रकाशन - राकेश कुमार सेठ (पूर्व पार्षद), लहार
महिला एवं युवा प्रकोष्ठ - नरेश कुमार कुचिया ,थरेट
वैवाहिक विवाद मध्यस्ता - प्रदीप बिलैया, ग्वालियर
गहोई शिक्षण संस्थाएं - संजीव रावत (कल्लू) भिंड
गहोई कुटीर उधोग - महेश चन्द्र डेंगरे, दतिया
वरिष्ठ जन योजना - लक्ष्मी नारायण सरावगी (चुक्खी), ग्वालियर
गहोई रीति रिवाज - नरेन्द्र कुमार गेडा , ग्वालियर
शासकीय योजना दोहन - रामशंकर नगरिया , सेंवढा
सर्व समाज सेवा - नरेन्द्र कुमार कुचिया, दबोह
वित्त (अर्थ संग्रह) - दिनेश सावला ,डबरा
सम्पति तथा न्यासों कीसुव्यस्था - राम कुमार डेंगरे , छोटी बडोनी
सामूहिक परिचय - राम बाबू खर्द , भांडेर
गहोई आर्थिक व्यवस्था - राकेश कसाव , गोहद
मैरिज व्योरो समिति - आकाश सेठ , ग्वालियर