Gahoi Samaj India

अन्य कार्यक्रम

शताब्दी उत्सव चल समारोह कार्यक्रम की झलकियां 7 मार्च से 10 मार्च तक

अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा स्थापना के 100 वें वर्ष पर चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा द्वारा "शताब्दी उत्सव चल समारोह" मनाया गया । यह उत्सव 7 मार्च से 10 मार्च 2014 तक चम्बल क्षेत्र की समस्त पंचायतों में रथ यात्रा के रूप में जाकर मनाया गया । चम्बल क्षेत्रीय सभा ने प्रत्येक पंचायत में जाकर वहाँ के 85 वर्ष से ऊपर समस्त वरिष्ठ जनों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही पूर्व एवं वर्तमान पार्षद ,पंच,सरपंच,बैंक डायरेक्टर ,मंडी सदस्य आदि का भी सम्मान किया । 10 मार्च 2014 को समापन कार्यक्रम डबरा में महासभा पदाधिकारियों , सम्पूर्ण चम्बल कार्यकारिणी , चम्बल क्षेत्र की समस्त पंचायतों , एवं यात्रा में 4 दिन साथ चलने वाले समाज सेवी महिला एवं पुरुषों का भी सम्मान किया । इस तरह कुल मिलाकर करीब 450 ब्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।

"शताब्दी उत्सव चल समारोह" की यात्रा जिस भी पंचायत में पहुंच कर रेली के रूप में निकली तो रास्ते में समाज बंधुओं के साथ - साथ अन्य समाज के लोंगो के द्वारा भी पुष्प माला एवं स्वल्पाहार से स्वागत किया गया । प्रत्येक पंचायत ने यात्रा के स्वागत के लिए पलक पावड़े विचा रखे थे । उनकी व्यवस्था एवं स्वागत चिरस्मरणीय रहेगा । चम्बल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा इस स्वागत एवं सम्मान के लिए सदा उनकी आभारी रहेगी ।

  • आलमपुर 8-05-2014
  • बड़ोनी 10-03-2014
  • भगुरामपुरा 8-03-2014
  • भाण्डेर 9-03-2014
  • भिन्ड 7-03-2014
  • दबोह 8-03-2014
  • डबरा 10-03-2014
  • दतिया 9-03-2014 एवं 10-03-2014
  • गोहद 07-03-2014
  • गोहद चौराहा 7-03-2014
  • ग्वालियर 7-03-2014
  • इन्दरगढ 9-03-2014
  • लहार 8-03-2014
  • मालनपुर 7-03-2014
  • मिहोना 7-03-2014
  • रोन
  • सालोन :बी 9-03-2014
  • सेवढ़ा 8-03-2014
  • थरेट 9-03-2014
  • उडिना 9-03-2014
  • उनाव बालाजी 9-03-2014

आलमपुर 8-05-2014

बड़ोनी 10-03-2014

भगुरामपुरा 8-03-2014

भाण्डेर 9-03-2014

भिन्ड 7-03-2014

दबोह 8-03-2014

डबरा 10-03-2014

दतिया 9-03-2014 एवं 10-03-2014

गोहद 07-03-2014

गोहद चौराहा 7-03-2014

ग्वालियर 7-03-2014

इन्दरगढ 9-03-2014

लहार 8-03-2014

मालनपुर 7-03-2014

मिहोना 7-03-2014

रोन

सालोन 9-03-2014

सेवढ़ा 8-03-2014

थरेट 9-03-2014

उडिना 9-03-2014

उनाव बालाजी 9-03-201