|
राष्ट्रकवि की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि
जबलपुर। नगर की साहित्यिक सामाजिक संस्था श्री गहोई युवा मंच ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त (दद्दा जी) की 52 वीं पुण्यतिथि 12 दिसंबर पर मानस भवन के समीप राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त चौक पर स्थापित मूर्ति पर पुष्प माल्यार्पण कर गुप्त जी के राष्ट्र निर्माण में अकथनीय योगदान का स्मरण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राज्यसभा सदस्य श्री गुप्त जी की साहित्य साधना ने इतिहास के उपेक्षित पात्रों को उचित स्थान देने का प्रयास किया। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण अमर रहे, गुप्त जी की जयकार के स्वरों से चौक गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक श्री के.के.सुहाने एवं सुभाष बिलैया के नेतृत्व में किया गया।
|
श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत भोपाल द्वारा अन्नकूट महोत्सव गोपाष्टमी सम्पन्न
भोपाल
22 नवम्बर 2020 को श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत भोपाल द्वारा अन्नकूट महोत्सव गोपाष्टमी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्व प्रथम भगवान की आरती एवं छप्पन भोग के प्रसाद का भोग भगवान को लगाया गया इसके उपरांत उपस्थिति पंडितो को तिलक किया। रात को 8 बजे आरती की गई। समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे।पंचायत अध्यक्ष श्री प्रकाश कुचिया जी, मंत्री श्री अमर चंद कठिल, पूर्व अध्यक्ष भगवान दास जी बिलैया एवं दिनेेेश जी नोगरैया,जीवन दास जी, महेश चपरा, राकेेेश कनकने, राकेश सेठ, रामकुमार नीखरा, महेश कुदरिया विशेष अथिति मध्य मालवा के अध्यक्ष श्री राधेलाल जी गेड़ा, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सोनी, श्री प्रेमनारायण लहारिया, रमेश जी लोहिया, गोपाल सिजरिया,प्रवीण खांगट, प्रवीण कुदरिया,ललित नीखरा मीडिया एवं समाज के अनेक बंधुजन उपस्थिति हुए।सभी बंधुजनों को छप्पन भोग का प्रसाद पैकेट के रूप में बितरण किये गए।
|
"बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" संकल्प को लेकर डबरा की बेटियों को करेगे हर वर्ष सम्मानित।
डबरा (ग्वालियर)
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2020 में डबरा में गहोई वैश्य समाज मित्र मण्डल भा ज पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच पर विराजमान डॉ नरोत्तम मिश्रा , श्री मति इमरती देवी (मंत्री म प्र शासन)श्री विनोद घुरा (Magrora) उपस्थित थे। जिसमें डबरा गहोई वैश्य समाज महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती ममता कुचिया जी एवं उनके सुपुत्र व फ़ॉर सिसन्स आयुर्वेदा प्रा लि के डायरेक्टर श्री नितिन कुचिया ने डबरा की गहोई समाज की बेटियों के लिए मंच से घोषणा की कि डबरा शहर की बेटी IIT, MBBS, 10TH, 12 TH, TOPPER आती है तो 5100 रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा। वार्षिक कार्यक्रम में युवा शक्ति पंकज सर, नीरज रिंकू चउदा , हेमंत पिपर्सेनिया उपस्थिति रहे।
आज इस वर्ष आई आई टी में डबरा की बेटी तान्या गुप्ता पुत्री श्रीराम बड़ेरिया जी को 5100 रुपये ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हर साल सम्मानित करने घोषणा करने के लिए डबरा की श्रीमती ममता कुचिया जी के परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
रूपेश खंताल ' तीर'
|
महाकौशल क्षेत्रीय सभा की प्रथम वीडियो कांफ्रेंस वर्चुअल मीटिंग
जबलपुर
महाकौशल क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष श्री सतीश सेठ द्वारा लैपटॉप/मोबाइल से जुड़े सभी समाज सेवियो का स्वागत करते हुए दिनांक 15 अगस्त 2020 को दोपहर 3 बजे बैठक संचालन शुरू किया गया। अ. भा. गहोई वैश्य महासभा का ध्वज गीत का गायन कर , स्वाधीनता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर देश के सहीदो को स्मरण करते हुए राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया।बैठक में बेनरमे बने छाया चित्र पर अ. भा. गहोई वैश्य महासभा के संस्थापक श्रीयुत नाथूराम जी रेजा को नमन करते हुए डॉ बैजनाथ प्रसाद नगरिया गाडरवाड़ा, पूर्व अध्यक्ष अ. भा. ग. वै. महासभा ने वीडियो कांफ्रेंस वर्चुअल मीटिंग का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सार गर्भित उदबोधन में कहा कि पंचायत और महासभा के बीच मे सामंजस हेतु महासभा के अंतर्गत 10 क्षेत्रीय सभाओ का गठन अप्रेल 1994 को डॉ बैजनाथ प्रसाद नगरिया, डॉ लक्ष्मीनारायण पिपरसेनयाँ, एव श्री प्रकाश पहारिया के प्रयासों से महाकौशल क्षेत्र के गाडरवाड़ा नगर में किया गया था। महाकौशल क्षेत्रीय सभा के इस संगठन के लिए श्री गोविंद दस बरसैयां जबलपुर , श्री शरद चंद्र पिपरसेनियाँ जबलपुर, श्री रमाकांत बिलैया नरसिंहपुर आदि समाज सेवियो का बहुत योगदान है। इस विषम परिस्थिति में महाकोशल क्षेत्रीय सभा की वीडियो कांफ्रेंस वर्चुअल मीटिंग में आप सभी की उपस्थिति देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अशीम शुभकामनाएं के साथ इस मीटिंग की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं है।
|
|
संतकवि सियाशरण गुप्त की 126 वी जन्म जयंती मनाई गई
झांसी
आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में कविबन्धु द्वय की प्रीतिमाये राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त पार्क झांसी में स्थापित होने के शिलान्यास स्थल पर संतकवि सियाशरण गुप्त की 126 वीं जयंती समारोह कोविद-19 की सावधानियों के साथ सम्पन्न हुआ।
उपस्थिति महानुभावों द्वारा सियाशरण गुप्त के एकल चित्र तथा कविबन्धु द्वय के सयुंक्त चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम झांसी श्री राम तीर्थ सिंघल जी ने सियाशरण जी के व्यकितत्व ओर कृतित्व पर प्रकाश डाला । साहित्य सदन परिवार चिरगांव के एडवोकेट प्रमोद कुमार गुप्त द्वारा कविबन्धु द्वय के बारे में अपनेबलयकल के संस्मरण सुनाये। विशिष्ठ अथित श्री प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष श्री गहोई वैश्य पंचायत झांसी ने कहा कि कविबन्धु द्वय राष्ट्रकवि जी और संतकवि जी प्रतिमायों का अनावरण सीघ्र ही मैथिलीशरण गुप्त पार्क झांसी में किया जावेगा।
इस अवसर पर अनिल पटवारी, रामप्रकाश नाछोला, राहुल मोहित कनकने, रामेश्वर साहू, कैलाश नीखरा, रामप्रकाश हथनोरिया , शरीफ उद्दीन सिद्दीकी, राजेन्द्र कंचन, विजय सेठ रानीपुर वाले, प्रदीप सरावगी, सभासद लखनलाल कुशवाह, डॉ एम एल आनंददानी, आदि अनेक महानुभाव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी जी के नारे "आत्मनिर्भर भारत और वोकल फ़ॉर लोकल "से प्रेरित होकर TIK TOK जैसा मोबाइल एप REVIND निर्माता कु आशिता सुपुत्री विजय सेठ को कविबन्धु द्वय का साहित्य तथा स्मृतिचिन्ह भेंट कर श्री रामतीर्थ सिंघल तथा प्रकाश गुप्ता आयोजक समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
अंत मे सियाशरण गुप्त स्मृति समिति झांसी की ओर से कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट शशि कनकने ने आगंतुको के प्रति आभार व्यक्ति किया । संचालन आलोक कनकने ने किया
साभार....?
|
गहोई वैशय समाज थाटीपुर का होली मिलन समारोह
18-March-2017 गहोई वैशय समाज थाटीपुर का होली मिलन समारोह मयूरेशवर मंदिर थाटीपुर पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कवि डाॅ. मैथलीशरण गुप्त जी के चित्र पर माला अर्पण एंव दीप प्रजिवलित कर किया गया।कार्यक्रम मे होली के गीत व राधेकृष्ण जी के गीत व भजन गायक के द्वारा गाये गये।आये हुये सभी सममानीय बनधूजनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। फूलों से होली खेली गई।होली खेलने के बाद ठंडाई एंव नाशता भी सभी ने ग्रहण किया। वरिष्ठ महिला एंव पुरूष जनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व राषटीय अधयक्ष एंव *गहोई दर्शन पत्रिका* *के राधेश्याम कुचिया जी , राषटीय उपाध्यक्ष सतीश सुहाने जी, जे पी गहोई जी , चंबल के अधयक्ष केशव नीखरा जी , चंबल मंत्री प्रेम नारायण खंताल जी, डाॅ. बी पी निगोतिया जी , थाटीपुर के अधयक्ष सुरेश निगोती जी , मंत्री सुमन रूसिया जी, कोषाध्यक्ष ब्रिजेश बिलैया जी, महिला मंडल गवालियर की अधयक्ष रामवती रेजा जी, महिला मंडल थाटीपुर की अधयक्ष पंसारी जी, मंत्री नीलम रेजा , कोषाध्यक्ष प्रीति निगोती जी, अवनीश सेठ (वीरू) जी, राजीव कंथरिया जी , ओम नारायण नगरिया जी, राधेश्याम खंताल जी, आर एस छिरौलिया जी, के एन सरावगी जी, सुशील रेजा जी, आंनद बिहारी कुरेले जी , राजेश कुदरिया जी, राकेश पहाडिया जी ,नवयुवक मंडल थाटीपुर से रामेनद्र नगरिया , सौरभ कुचिया , पारस नौगरइया उपस्थित थे।सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई एंव शुभकामनाएँ दी
|
मुरार गहोई दर्पण परिवार परिचय पत्रिका का भव्यता के साथ विमोचन/लोकार्पण संपन्न
ग्वालियर - गहोई वैश्य प्रगतशील समाज मुरार की बहु प्रतीक्षित " परिवार परिचय पत्रिका " का लोकार्पण दिन्नांक 19 नवम्बर 2016 शनिवार को श्री कृष्ण वाटिका, शहीद गेट, सेठी पेट्रोल पम्प के पास मुरार में मध्य प्रदेश शाशन के यशस्वी उच्च शिक्षा लोकसेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री मा. श्री जयभान सिंह जी पवैया के विशिष्ट आतिथ्य में उनके कर कमलो से, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कैलाश नारायण सावला (राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा) एवं साथ ही अन्य मंचासीन पदाधिकारी श्री राधेश्याम कुचिया (निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा), श्री केशव नीखरा (अध्यक्ष च. क्षे. सभा), श्री ओमप्रकाश डेंगरे (अध्यक्ष वरिष्ठ संघ महासभा), श्री रमेश बाबू गंधी (अध्यक्ष ग्रेटर ग्वालियर), श्री बृजेश जी घुरा (पार्षद न नि ग्वालियर), श्री मुंशीलाल डेंगरे (अध्यक्ष मुरार समाज) थे| लोकार्पण कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंचासीन अथितियो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर डॉ राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण किया | कु. सोनम एवं कु.शिवांगी नोगरैया ने मधुर वाणी में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत पश्चात् मंचासीन अथितियो का पुष्प माला द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत के बाद मुख्य अथिति एवम मंचासीन अथितियो के कर कमलो से मुरार समाज की " गहोई दर्पण परिवार परिचय पत्रिका " का विधिवत विमोचन भव्यता के साथ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मधुर संगीत की लय पर किया गया। कार्यक्रम के इसी क्रम में मुरार समाज के वरिष्ठ बुजर्गो (75 वर्ष ) से अधिक आयु के महिला एवम पुरुष कुल तेरह व्यक्तियों का माननीय जयभान सिंह पवैया एवम मंचासीन अथितियो द्वारा प्रत्येक को अभिनन्दन पत्र, शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसका उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। सम्मानित सर्व श्री किशोरी लाल बेहरे, मुन्नी लाल बेहरे,रामस्वरूप नीखरा, रमेश चन्द सुहाने, डॉ ओमप्रकाश डेंगरे, सीताराम कस्तवार, भगवान दास बिलैया, श्री मति रत्ती देवी बड़ेरिया, शांति देवी निगोतिया, विमल देवी कुरेठिया, सुशील देवी छिरोल्या, विद्धा देवी नीखरा, राम कटोरी घुरा। इसी क्रम को बढ़ाते हुए मेधावी छात्राओं कु. आशा पुत्री प्रमोद सुहाने, मुरार, कु. कृपाली पुत्री रामेश्वर दयाल रावत, मुरार माननीय मंत्री द्वारा प्रशश्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उद्बोधन की श्रृंखला में राष्ट्रिय अध्यक्ष ने कहा कि मुरार समाज ने ग्रेटर ग्वालियर की सभी पंचायतो में अपनी समाज के प्रति एक विशेष स्थान बनाया है। इसके लिए मुरार समाज एवम समाज की कार्यकारिणी व उनके पदाधिकारी बधाई के पात्र है। जिन्होंने इतनी लगन और मेहनत से आज की जरुरत को देखते हुए परिचय पत्रिका बनाई इससे मुरार समाज के साथ ही अन्य समाज बंधु भी लाभान्वित होंगे।
|
राष्ट्रकवि की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि
ग्वालियर। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त (दद्दा जी) की 52 वीं पुण्यतिथि पर 12 दिसंबर को पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन मैथिलीशरण गुप्त चौराहा गुब्बारा फाटक पर हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर ग्रेटर के अध्यक्ष श्री रमेश बाबू गंधी ने की | कार्यक्रम के मुख्य अथिति अखिल भारतीय साहित्य परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री जगदीश गुप्ता थे| प्रमुख वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रकवि गुप्त जी द्वारा साहित्यिक उन्नति के शिखर तक पहॅुचने की यात्रा एवं उनके द्वारा रचित साहित्य से तत्समय हुए परिवर्तनों की जानकारी दी। कार्यक्रम संचालक अ.भा.गहोई वैश्य महासभा के राजनैतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र बड़ेरिया ने युवाओं से आज की परिस्थिति में राष्ट्रकवि गुप्त जी के द्वारा दिखाये मार्ग पर चलने का आव्हान किया। वर्ष 2017 को पूर्व मंत्री (म.प्र.) श्रीयुत लक्ष्मीनारायण गुप्त (सेठ) के सौवें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में राजनैतिक चेतना वर्ष के रूप में मनाए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम सेठ मंत्री महासभा, श्री सुधीर पहारिया पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम, श्री ओमप्रकाश डेंगरे, श्री राधेश्याम कुचिया (निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा), कार्यक्रम में भा.ज.पा. मण्डल उपाध्यक्ष श्री मोहन छिरोल्या, कार्यक्रम संयोजक श्री राकेश कनकने, मीडिया जगत से श्री गोपाल गुप्ता, श्री रूपेश खंताल,, श्री सुधीर रावत, श्री ओमप्रकाश कंथरिया, श्री जितेंद्र बिलैया, श्री मलय जी, श्री रमेश सेठ, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, श्री सुशील सोनी बंटी, श्री मनीष बड़ेरिया, श्री अरूण बिलैया, श्री मुकेश तीतबिलसी, श्री स्वराज सेठ, श्री सियाराम निगोती, पार्षद श्री बाबूलाल जी चौरसिया, श्री आर.के.गुप्ता, श्री अनिल सेठ, श्री महादेव नीखरा, श्री वरूण कस्तवार, श्री परमेश्वर नीखरा, श्री बद्रीप्रसाद चौदहा सहित अनेक गण्मान्य जन एवं स्वजातीय जन उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन ग्वालियर ग्रेटर के मंत्री श्री रामप्रकाश सोनी ने किया।
|
महाकौशल में मण्डला पंचायत के चुनाव संपन्न
मण्डला। श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत की बैठक गहोई धर्मशाला में 10 दिसंबर को अपरान्ह 3.00 बजे से आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी का चुनाव किया जाना था, इस हेतु सभी पंचों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने हेतु अनुरोध किया गया। सम्माननीय स्वजातीय प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुए जिसमें एडवोकेट श्री अनिल बडोनिया जी को पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर श्री राजेश रावत, सचिव पद पर श्री जितेंद्र बिलैया, कोषाध्यक्ष पद पर श्री गोपाल चौदहा,सह सचिव पद पर डॉ राजेश हुँका एवं कोठारी पद पर श्री मुकेश तीतबिरासी जी को निर्वाचित घोषित किया गया। विदित हो कि वर्तमान में श्री अनिल बड़ोनिया महाकौशल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा में उपमंत्री एवं पूर्व में महाकौशल के पंद्रह सूत्रीय संयोजक के रूप में कार्य कर चुके हैं। आपके सराहनीय प्रयासों से ही श्रीमती कमलाबाई गुलाबचंद रावत ने मण्डला में गहोई धर्मशाला हेतु अपना मकान गहोई समाज को दान में दिया था, तब आप गहोई वैश्य नवयुवक मण्डल - मण्डला के अध्यक्ष थे। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित समाजसेवियों ने हार्दिक शुभकामनाऐं दीं। गाडरवारा से डॉ. बैजनाथ प्रसाद नगरिया पूर्व महासभा अध्यक्ष, श्री शरद कठल, श्री शिवकुमार नीखरा, श्री बसंत तपा, श्री उमाकांत बरसैंया, श्री रामगोपाल बजाज, श्री कृष्णगोपाल आजाद तीतबिरासी, करेली से श्री राजेंद्र बृजपुरिया, पिपरिया से श्री प्रशांत कंथरिया, कटनी से श्री विनोद त्रिसोलिया, श्री शैलेंद्र लहारिया, श्री दयाशंकर कनकने, श्री विष्णू प्रसाद सेठ, मझगवॉ से श्री रघुनाथ बेहरे, शैलेंद्र सरावगी, किशोर कुमार सेठ, डिण्डोरी से श्री अयोध्या प्रसाद बिलैया, नरसिहपुर से श्री रमाकांत बिलैया, श्री अशोक मरेले जबलपुर से श्री सतीश सेठ, श्री कृष्णदास बरसैंया, श्री सुभाष रावत, एड. उत्तमचंद बिलैया, श्री श्यामबिहारी चौदहा, जुन्नारदेव से श्री अनिल खरया, देवरीकलॉ से श्री विनोद तीतबिरासी, सिहोरा से श्री अनिल कनकने, श्री सुधीर नौगरहिया, श्री हरिलाल सोनी, सागर से श्री बृजकिशोर रूसिया, रहली से श्री सचेन्द्र बृजपुरिया, ओंकार सराफ, उमाशंकर सराफ की ओर से समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों को करने हेतु तत्पर लगनशील कर्मठ निर्वाचित पदाधिकारियों की टीम को बधाई। - सतीश सेठ: जबलपुर, संगठन मंत्री अ.भा.गहोई वैश्य महासभा
|