Gahoi Samaj India

ताजा खबर / Latest News

 
अ.भा.गहोई वैश्य महासभा की द्विततीय कार्यकारिणी बैठक गहोई भवन चित्रकूट

चित्रकूट- अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक गहोई भवन चित्रकूट में दिनांक 03 मई को सम्पन्न हुई। प्रात: 10.30 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाशनारायण सावला की अध्यक्षता में प्रारभ्भ हुई। बैठक में महासभा के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व कामतानाथ जी महाराज के जयकारे के साथ राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर महासभा ध्वजगीत का गायन श्री हरनारायण रिखोल्या संपादक गहोई बंधु के द्वारा कराया गया तदुपरांत महासभा महामंत्री श्री सतीश महतेले द्वारा निर्धारित विषय सूची अनुसार बैठक संचालन प्रारभ्भ किया गया। सभी महासभा पदाधि‍कारियों, पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री शि‍वनारायण सुहाने- भोपाल, श्री बैजनाथ प्रसाद नगरिया- गाडरवारा, श्री राधेश्याम कुचिया- ग्वालियर सहित आमंत्रित सदस्यों व चित्रकूट कर्वी पंचायत अध्यक्ष श्री पहारिया जी का रोरी कुमकुम अक्षत से तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन कियागया। 
महासभा की प्रथम कार्यकारिणी बैठक शिवपुरी दिनांक 01 फरवरी 2015 कार्यवाही की पुष्टि महामंत्री द्वारा गहाई बंधु में प्रकाशि‍त आधार पर परंपरा अनुसार करतल ध्वनि से कराये जाने पर महासभा कोषाध्यक्ष श्री राकेश लहारिया ने आपत्ति प्रकट की एवं सुझाव दिया कि तीन माह पहले हुई बैठक में क्या हुआ, क्या बंधु में प्रकाशि‍त हुआ? इतना याद रखना संभव नहीं है अतएव प्रमुख बिंदुओं का वाचन कर कार्यवाही की पुष्टि करवाना चाहिये, इस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा भी सहमति व्यक्त की गई। 
अध्यक्षीय उदबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाशनारायण सावला ने विगत बैठक के संकल्पों को पुन: स्मरण कराते हुए कहा कि महासभा का उद्देश्य है ‘सबका साथ समाज का विकास’। सभी पदाधि‍कारियों को जो दायित्व सौंपे गये हैं उन पर गम्भीरता से काम में जुट जावें तथा कार्यकारिणी बैठक में अपने दायित्वों से संबंधि‍त प्रगति प्रतिवेदन लिख‍ित में देवें। पदाधि‍कारियों के मनोनयन काम के आकलन, बैठकों में उपस्थिति या महासभा विरोधी गतिविधियों में संलग्न पाये जाने पर परिवर्तित भी किये जा सकते हैं। महासभा में उद्योग व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार समन्वय जैसे नये प्रकल्पों  के सृजन का प्रस्ताव दिया गया जिस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाऐं सामने आई जैसे कि गहोई ग्लोबल के अंतर्गत उद्योग व्यापार, छात्रवृत्तियों के साथ शि‍क्षा, और पारिवारिक संबंधों के समन्वय को न्याय प्राधि‍करण के समान अर्थों में समाहित कर देखा जावे तो नये प्रकल्पों की आवश्यकता नहीं है। पहिले भी गहोई ज्ञानगंगा, अन्नपूर्णा योजना महासभा द्वारा प्रस्तावित की गई थीं परंतु उनपर कोई खास उपलब्धि पूर्ण कार्य नहीं हो सकी । महासभा के अधि‍वेशन हेतु स्थल का चयन देश अथवा प्रदेश की राजधानी अर्थात दिल्ली या भोपाल में किया जावे जिससे समाज को राजनैतिक लाभ मिल सके। अधि‍वेशन में लगभग 5000 स्वजातीय बंधुओं की उपस्थि‍ति सुनिश्चि‍त करने हेतु अध्यक्ष जी द्वारा आश्वस्त किया गया। 
वर्ष 2015-16 का अनुमानित आय व्यय बजट महासभा कोषाध्यक्ष श्री राकेश लहारिया द्वारा प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि निवर्तमान कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र नीखरा द्वारा अब तक पूरा चार्ज प्रभार नहीं सौंपा गया है। इस पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम कुचिया ने चुटकी लेते हुए श्री लहारिया से कहा क‍ि श्री नीखरा आपके मित्र हैं और आप लोग पास-पास ही रहते हैं फिर इतनी देर तो नहीं लगना चाहिये एफ.डी., बैक पासबुक एवं अन्य दस्तावेज की औपचारिकताऐं पूर्ण कर उनसे आपसी चर्चा कर प्राप्त कर लेवें। इस पर श्री लहारिया जी ने स्पष्ट किया कि मित्रता अपनी जगह है और महासभा कोषाध्यक्ष के प्रभार प्राप्त करने की विधि‍क प्रकिया अपनी जगह। 
महासभा महामंत्री द्वारा महासभा के अधिवेशन पर चर्चा प्रस्तावित की गई इस पर डॉ. गोविंददास बरसैंया एडवोकेट, जबलपुर ने अपने प्रभावी उद्वबोधन में आयोजन के भव्य स्वरूप और उपस्थिति आदि बिंदुओं पर सुझाव दिये। निर्वाचन उपायुक्त- श्री कैलाशनारायण कनकने,विदिशा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की गरिमा की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुझाव दिया कि पिछली बैठक कार्यवाही के मुख्य बिंदुओं का वाचन किया जावे तब पुष्टि कराई जावे तो उचित होगा। महासभा कार्यकारिणी बैठक में सभी क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष एवं मंत्री की आवश्यक रूप से उपस्थि‍ति होना चाहिये। नये प्रकल्पों के सृजन पर आपने सुझाव दिया कि जो प्रकल्प पहिले बनाये गये हैं उनकी संख्या अभी 11 है परंतु 2 या 3 प्रकल्प ही काम कर रहे हैं बाकी सिर्फ नाम के लिये हैं इन में कोई काम नहीं हो रहा फिर और नये प्रकल्पों का सृजन उचित प्रतीत नहीं होता। अध‍िवेशन के स्थान का चयन भोपाल किये जाने पर श्री कनकने ने कहा कि अभी मध्यमालवा क्षेत्रीय सभा के नवनिर्वाचित पदाधि‍कारियों व पंचायत के साथ आपस में निर्णायक चर्चा कर 10 मई तक हम महासभा को अवगत करा देने का प्रयास करेंगे। कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत आय व्यय के पत्रक कार्यकारिणी में वितरित करने का सुझाव देते हुए आपने कहा कि गहोई बंधु और महासभा का आय व्यय विवरण प्रथक प्रथक बनाना व प्रस्तुत किया जाना चाहिये ऐसा प्रस्ताव महासभा द्वारा पारित किया जा चुका है जिसका पालन होना चाहिये।
महामंत्री ने श्री कैलाश नारायण कनकने के उद्वबोधन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सदस्यों ने सोचा था कि आप निर्वाचन उपायुक्त के रूप में नवयुवक मण्डल, महिला सभा एवं वरिष्ठ संघ के निर्वाचन संबंधी उत्सुकताओं के संबंध में अपना वक्तव्य देंगे। जनगणना प्रकल्प के अध्यक्ष श्री के.के.कठिल, टीकमगढ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा से जानना चाहा कि-  यदि मेरे दीर्घ अनुभव का लाभ महासभा उठाना चाहती तो मुझे जनगणना प्रकल्प के स्थान पर राजनैतिक प्रकल्प दिया जा सकता था परं‍तु आपने संभवत यह विचार कर मुझे जनगणना जैसा असाधारण कार्य सौंपा है कि असाधारण व्यक्तित्व के लोग ही असाधारण काम कर पावेंगे, इसके लिये धन्यवाद। श्री कठिल ने विंध्य क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष श्री आलोक टिकरया एवं उनकी टीम के विंध्य क्षेत्रीय स्मारिका 2014 के प्रकाशन को अनुकरणीय बताते हुए इस एक क्षेत्र की जनगणना होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और बाकी नौ क्षेत्रों की जनगणना भी शीघ्र किये जाने का संकल्प लिया। 
डॅा. श्री कृष्णकुमार हॅूका जबलपुर ने महासभा अध‍िवेशन की व्यवस्थाओं को कार्ययोजना बनाकर समुचित रूप से संपादित किये जाने का सुझाव दिया एवं एक संस्था द्वारा  संचालित विभि‍न्न उद्यमों के आय व्यय प्रथक प्रथक बना कर समेकित किये जाने की संवैधानिक प्रक्रि‍या की जानकारी देते हुए महासभा एवं गहोई बंधु का आय व्यय अलग अलग प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया। 
महाकौशल क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष श्री विनोद त्रि‍सोल्या कटनी ने महासभा से अपेक्षा व्यक्त की कि कार्यकारिणी बैठकों में गहोई बंधु व महासभा की ही चर्चा हमेशा होती है इससे हटकर भी गहोई समाज के लिये हमें चिन्तन करना चाहिये क्योंकि समाज में अन्तर्जातीय विवाह बढ रहे हैं, इस पर महामंत्री श्री सतीश महतेले ने कहा कि अभी विषय सूची अनुसार कृपया महासभा अधि‍वेशन के संबंध में ही अपने विचार- सुझाव रखें। 
श्री अरूण नीखरा जबलपुर ने अधि‍वेशन के पहिले लक्ष्य बनाकर महासभा व गहोई बंधु की सदस्यता बढाने का सुझाव दिया। महासभा में विवादास्पद मुद्दों को भी अधि‍वेशन के पहिले सुलझाने की सलाह देते हुए नाथूराम मोतीलाल सोनी अनाथालय ट्रस्ट, जबलपुर जैसे अन्य प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही कर विवादों का पटाक्षेप करने की बात कही। उचित होगा कि अधि‍वेशन संबंधी लगातार चर्चा व निर्णय करने हेतु एक समिति बना दी जावे।  
गहोई कल्याण कोष प्रकल्प के अध्यक्ष श्री योगेश नौगरैया- भोपाल, संगठन मंत्री सतीश सेठ- जबलपुर, कार्यकारी अध्यक्ष श्री भोगीलाल बिलैया- करैरा, उपाध्यक्ष श्री कैलाशनारायण सुहाने- भोपाल इत्यादि वक्ताओं ने महासभा अध‍िवेशन के संबंध में बैठक को संबोधि‍त कर सुझाव रखे। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सावला ने आश्वस्त किया कि अधि‍वेशन आयोजित करने की स्थिति में पंचायत अथवा क्षेत्रीय सभा को महासभा आर्थि‍क सहयोग प्रदान करेगी यदि स्मारिका निकालने की जिम्मेदारी महासभा लेगी तो 40 प्रतिशत सहयोग आप स्थानीय स्तर से देवें और यदि स्थानीय पंचायत अथवा क्षेत्रीय सभा स्मारिका निकालती है तो व्यय का 25 प्रतिशत सहयोग महासभा देगी इसके अतिरिक्त भी मैं स्वयं अपने स्तर पर पूरे देश में भ्रमण कर लगभग दस लाख रूपये की आर्थि‍क व्यवस्था जुटाने अधि‍क से अध‍िक सहयोग का प्रयास करूंगा। 
 महामंत्री श्री सतीश महतेले ने खेद सहित अवगत कराया कि महासभा कार्यकारिणी में 2 साथि‍यों को मनोनीत कर शि‍वपुरी में 01 फरवरी को शपथ दिला दी गई है और संज्ञान में आया है कि वे महासभा के सदस्य नहीं हैं। ऐसी स्थि‍ति में मैं चाहता हॅू कि उन साथि‍यों का पद पर सम्मान बना रहे और जो त्रुटि हुई है उसे सुधारते हुए उन दोनों साथ‍ियों को अब महासभा का सदस्य बना लिया जावे। 
  कर्बी चित्रकूट पंचायत द्वारा गहोई भवन (धर्मशाला) नयागॉव, चित्रकूट के संबंध में आर्थि‍क अनियमितता एवं छिन्न भिन्न हो रही व्यवस्थाओं पर महासभा से स्थिति स्पष्ट करने आवश्यक सुधार करने एवं उचित जॉच करने की मॉग की। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पॉच सदस्यों की एक सम‍िति बनाकर महासभा की ओर से जल्दी ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।
  गाडरवारा में गहोई वैश्य समाज पंचायत के अधीन कार्यरत श्री देवराधावल्लभ मंदिर ट्रस्ट के जीर्ण शीर्ण हो चुके 125 साल पुराने मंदिर को भव्यता प्रदान करते हुए अत्यंत मनोहारी आकर्षक निर्माण श्री बसंत तपा के मंदिर ट्रस्ट अध्यक्षीय कार्यकाल में होने पर 24, 25, 26 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा उपरांत बैकुण्ठधाम में भगवान का प्रवेश उत्सव नगरभोज के साथ संपन्न हुआ इस अनुकरणीय कार्य के लिये श्री बसंत तपा को पुष्पमाला पहिना कर महाकौशल के अन्य उपस्थित सदस्यों का अभिनन्दन महासभा की ओर से किया गया। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सावला व निर्वाचन उपायुक्त द्वय श्री कैलाशनारायण कनकने,श्री दीपक अरूसिया ने उपाध्यक्ष श्री कैलाश नारायण सुहाने भोपाल सहित अन्य जिन पदाधि‍कारियों ने अब तक शपथ नहीं ली थी और शेष मनोनीत एवं आज मनोनीत हो रहे सदस्यों को भी महासभा कार्यकारिणी में सम्मिालित होने पर शपथ ग्रहण करवाई। 
क्षेत्रीय सभाओं की ओर से क्रमश: विंध्य क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष श्री आलोक टिकरया छतरपुर, च्रंबल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष के श्री केशव नीखरा, महाकौशल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष  श्री विनोद त्रि‍सोल्या कटनी, मध्य मालवा क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार झुडेले चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष एवं उत्तर क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में हुए विकासमूलक कार्यों से अवगत कराया। विंध्य क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा की प्रकाशि‍त स्मारिका 2014 का वितरण अध्यक्ष श्री आलोक टिकरया द्वारा सभी को किया गया जिसमें क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रथम बार ऐसा संकलन पाकर सभी ने इसे सराहनीय बताया। विषय सूची के अनुसार क्षेत्रीय सभाओं का प्रभार जिन  महासभा पदाधिकारियों को सौंपा गया है उनकी ओर से प्रतिवेदन नहीं प्रस्तुत किया जा सका। हरिद्वार ट्रस्ट के संबंध में श्री राधेश्याम कुचिया निवर्तमान महासभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह महासभा से प्रथक ट्रस्ट है तथा सामाजिक बंधुओं से सहयोग लेकर ही समाज का भवन नि‍र्माण होगा जिस पर ट्रस्ट का स्वामित्व रहेगा वैसे भी जब तक भवन नि‍र्माण नहीं हुआ इस पर अनावश्यक महासभा की बैठक में चर्चा करना उचित नहीं है बाद में जैसा ट्रस्टियों का अभि‍मत होगा सलाह लेकर ही इस पर निर्णय किया जावेगा। श्री राकेश लहारिया, डॉ. गोविंद दास बरसैंया, श्री कैलाश नारायण सुहाने, श्री सतीश सेठ, श्री जगदीश शरण दमेले आदि ने इस संबंध में अपने विचार रखे। अधि‍कांश सदस्यों का यह मानना था कि अ.भा.गहोई वैश्य महासभा के स्वामित्व में ही हरिद्वार की जमीन –भवन होना चाहिये। 
बिंदु क्रमांक 12 के तहत आये पत्रो पर चर्चा की गई महामंत्री ने अक्षय निधि‍ से सहयोग प्राप्तिय के लिये आये आवेदन रखे जिन पर प्रावधान अनुसार यथा उचित राशि‍ की स्वीकृति प्रदान की गई। गहोई वैश्य वरिष्ठ संघ जबलपुर इकाई के आयोजन दिनांक 12 अप्रेल एवं प्रकाशि‍त मासिक पत्रि‍का गहोई संस्कार के संबंध में महासभा को प्राप्त पत्र पर श्री हरनारायण रिखोल्या संपादक गहोई बंधु, डॉ. गोविंद दास बरसैंयाआदि द्वारा भी अपने विचार रखे गये तथा नि‍र्णय अनुसार निं‍दा करते हुए महासभा की ओर से पत्र लिखकर गहोई वैश्य वरिष्ठ संघ जबलपुर इकाई को नि‍र्णय प्रेषित कर दिया जावेगा। अन्य विषयों के तहत श्री शिवकुमार नीखरा गाडरवारा ने आपत्त करते हुए गहोई बंधु में प्रकाशि‍त स्वामी अखि‍ल भारतीय गहोई वैश्य महासभा व प्रकाशक तथा मुद्रक का नाम क्या पूर्व अध्यक्ष का प्रकाशि‍त होना चाहिये या वर्तमान महासभा अध्यक्ष का?  इस पर उपस्थित पदाधि‍कारियों एवं सदस्यों से पूछा क‍ि क्या यह नियमानुसार उचित है सभी ने एक स्वर से इसे नकारते हुए कहा कि वर्तमान अध्यक्ष श्री सावला जी ही महासभा के स्वामी हैं नियमानुसार उनका नाम ही प्रकाशक तथा मुद्रक के रूप में प्रकाशि‍त होना विधि‍संगत होगा इस पर सर्वसम्मत‍ि है।
आभार प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति प्राप्त कर महामंत्री ने बैठक समाप्ति की घोषणा की ।
सतीश सेठ ,जबलपुर 
संगठन मंत्री महासभा 

कमलेश्वर महादेव मंदिर पर गहोई समाज के सात जोड़ो ने लिए सात फेरे

करारखेड़ा

करारखेड़ा (पिछोर) जिला शिवपुरी म. प्र.- दिन्नाक 3 मई 2022 को कमलेश्वर महादेव मंदिर पर चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा द्वारा आयोजित 12 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्व प्रथम अथतियों को आमंत्रित कर राष्ट्रकवि डॉ मैथिलीशरण गुप्त एवं चौरासी क्षेत्र के धरोहर पूर्व राजस्व मंत्री स्व लक्ष्मीनारायण गुप्ता के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

महाकौशल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

.   
      दिनांक 15 अप्रेल 2022 दिन शुक्रवार
दीप प्रज्ज्वलन, सूर्य भगवान के पूजन- सूर्य स्तुति, महासभा संस्थापक श्रीयुत नाथूराम जी रेजा के तैलचित्र पर माल्यर्पण, महासभा ध्वजगीत के साथ अ भा गहोई वैश्य महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री केदारनाथ रूसिया जी के मुख्य आतिथ्य एवं श्री शिवकुमार नीखरा जी पूर्व अध्यक्ष महाकौशल क्षेत्र के विशिष्ट आतिथ्य में महाकौशल क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा की कार्यकारिणी बैठक- होटल युवराज इन विजयनगर, जबलपुर में प्रातः 10:45 बजे प्रारम्भ हुई। 
बैठक की अध्यक्षता महाकौशल के अध्यक्ष सतीश सेठ ने की। बैठक में-
मंत्री- श्री कृष्ण गोपाल आजाद मोदी, कोषाध्यक्ष-श्री सुधीर नौगरहिया, उपाध्यक्ष- श्री सुभाष चंद्र रावत, बैठक संयोजक- उपाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र पिपरसानिया, प्रचार मंत्री- श्री रामगोपाल बजाज गाडरवारा, संगठन मंत्री- श्री संतोष सुहाने, श्री राकेश तीतबिरासी, श्री जितेंद्र कुमार बिलैया मंडला, श्री आनंद तपा खितौला बाजार, श्री प्रशांत मरेले, श्री संतोष कठल करेली, श्री राकेश कटारे शहडोल, श्री रघुनाथ बहरे मझगवां, श्री शचेन्द्र संदीप बृजपुरिया रहली, श्री गुलाबचंद नोगरैया सिवनी, श्री ओम प्रकाश तपा कटनी, श्री केदार प्रसाद ब्रिजपुरिया, श्री ओम प्रकाश ददरया जबलपुर, श्री प्रदीप रूसिया वारासिवनी, श्री प्रकाश चंद्र चौदहा खितौला, श्री राजकुमार कनकने सिहोरा, श्री रामगोपाल ददरया, श्री जगदीश बरसैंया गाडरवारा, श्री विष्णु प्रसाद सेठ कटनी, एड.उत्तमचंद बिलैया, श्री शरद बरसैंया, श्री नितिन बरसैंया आदि अन्य समाजसेवी पदाधिकारी प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति में *महाकौशल क्षेत्र के विकास हेतु  योजनाओं के क्रियान्वयन, महासभा सदस्यता, परिवार गणना, सामाजिक रीति रिवाज व विधान एकरूपता, पंचायतों के चुनाव, डिजिटल पत्रिका, आय व्यय, शिक्षा, स्वास्थ्य, शासकीय योजनाओं से जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित कराने एवं अन्य सामाजिक क्रियाकलापों से संगठन की सक्रियता* आदि विषयों पर चर्चा में रचनात्मक  सुझाव प्राप्त हुए।
कार्यकारिणी बैठक शाम 5.10 पर आभार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुई। 
कोरोना के दौरान महामारी के प्रकोप से सामाजिक पदाधिकारियों के दुःखद निधन को स्मरण कर द्रवित मन से सामूहिक शोक श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

सतीश सेठ
अध्यक्ष- महाकौशल क्षेत्रीय सभा

*वडोदरा (गुज) में मनाया अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का 108 वाँ स्थापना दिवस*

वडोदरा (गुज)

वडोदरा - 7 अप्रेल 2022 को अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का 108 वाँ स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम के साथ श्री कमलेश जी खर्द (लहार वाले) के ऑफिस, बालाजी विंड टॉवर, बेंकर हॉस्पिटल के बगल से, हरनी वरासिया रोड, वडोदरा में सम्मानीय रमेश बाबू गंधी (पूर्व अध्यक्ष चम्बल क्षेत्रीय सभा) के मुख्य अथिति में श्री नवल किशोर जी कुदरिया (अध्यक्ष गहोई समाज वडोदरा) ने अपने साथियों के साथ महासभा के संस्थापक परमपूज्य श्री नाथूराम जी रेजा एवं श्री बलदेव प्रसाद जी मातेले के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शाम का समय होने के कारण ध्वजा रोहण व ध्वज गीत का गायन नहीं किया गया।
       रमेश बाबू गंधी ने महासभा स्थापना के संस्थापक श्री नाथूराम जी रेजा व बलदेव प्रसाद जी मातेले ने आज से 108 वर्ष पहले सन् 1914 में किस प्रकार संगठन खड़ा किया जब कि आवा गमन के साधन कितने सीमित होंगे। उस समय के संगठन से लेकर आज तक के महासभा के बारे में संक्षेप में जानकारी दी एवं महासभा की सदस्यता के बारे में विस्तार से बताया कि महासभा के क्यो बनना चाहिए इससे समाज को क्या लाभ है और मतदाता को क्या अधिकार है। इस सबको समझाने पर उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओ ने कार्यक्रम स्थल पर परिवार सहित सदस्यता ग्रहण की एवं अन्य परिवारों में सदस्य बनाने की योजना तैयार की। कार्यक्रम में उपस्थित श्री कमलेश जी खर्द, श्री अमित खर्द, श्री नितिन खर्द, श्री विनीत खर्द, श्री मनोज जी मातेले, श्री कमलेश जी छिरोल्या, श्री संतोष जी बिलैया, श्रीमती श्रुति बिलैया, श्री रवि गंधी, श्री रामनिवास गुप्ता, श्री चंद्रशेखर बरसैयां, नवल किशोर कुदरिया, श्री रमेश बाबू गंधी सहित आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम उपरांत श्री कमलेश खर्द द्वारा दिया गया स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आनंद प्राप्त किया। आभार श्री मनोज जी मातेले (पूर्व अध्यक्ष- गहोई समाज वडोदरा) द्वारा किया गया।

मनोज मातेले, वडोदरा

परम श्रद्धेय श्री लक्ष्मीनारायण जी गुप्त (नन्ना जी) का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ संपन्न ।*

पिछोर (शिवपुरी)


    1952 की प्रथम विधानसभा के सदस्य एवं पूर्व राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन परम श्रद्धेय श्री लक्ष्मीनारायण जी गुप्ता (नन्ना जी) को देश, प्रदेश, क्षेत्र, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोगों ने अंतिम दर्शन कर, अंतिम यात्रा में शामिल होकर अंतिम विदाई दी गई।
    सर्वप्रथम नन्ना जी के पार्थिव शरीर को उनके गृह निवास से गहोई भवन प्रांगण मैं अंतिम दर्शन हेतु लाया गया। वहां पर  राजनेता, मंत्री, सांसद, विधायक एवं संपूर्ण देश, प्रदेश, क्षेत्र, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए एवं नन्ना जी के अंतिम दर्शन किए।
   इसके उपरांत अंतिम यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई। जगह-जगह नन्ना जी के दर्शनों के साथ फूलों की वर्षा होती रही। नन्ना जी अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, नन्ना जी का नाम रहेगा, के नारे लगते रहे।
    आज पिछोर के अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहे सभी नन्ना जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा फूलों की वर्षा के साथ मुक्ति धाम पहुंची।
   मुक्तिधाम पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और नन्ना जी को हजारों की संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई दी।
    अंतिम दर्शन, अंतिम यात्रा एवं अंतिम विदाई में देश, प्रदेश, क्षेत्र, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
    जिसमें गुना शिवपुरी सांसद श्री के.पी. यादव जी, कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी,भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, मंत्री श्री सुरेश राड़खेड़ा, मंत्री श्री जसवंत जाटव, मंत्री श्री रमेश खटीक, मंत्री श्री प्रहलाद भारती, राज्यमंत्री श्रीमती अमिता चपरा, क्षेत्रीय विधायक श्री के.पी. सिंह जी कक्का जू पिछोर एवं 
     राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा श्री के.के. कठिल जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम कुचिया, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश बंधु, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अलोक टिकरया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मोहन कनकने, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेश कुचिया, राष्ट्रीय मंत्री श्री मनोज चौधरी, अक्षय निधि अध्यक्ष श्री दिनेश गेड़ा खोड़, राजनैतिक प्रकोष्ठ के मंत्री श्री राजेंद्र चेरला, चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष श्री शिवशंकर सेठ, राष्ट्रीय वरिष्ठ संघ अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश दाऊ, राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश सुहाने गहोई दर्पण पत्रिका के संपादक श्री वरुण कस्तवार सहित हजारों की संख्या में भावपूर्ण, अश्रुपूरित अंतिम विदाई दी गई।

अनिल निगोती, सेमरी पिछोर 

माननीय मुख्य मंत्री जी ने " नन्ना " के दुखद निधन पर की शोक संवेदना व्यक्त

भोपाल

पिछोर से वरिष्ठ BJP नेता व मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता "नन्ना जी" के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य एवं मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री रहे। जनसंघ की स्थापना में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राजस्व मंत्री के रूप में राजस्व प्रशासन में आपने अनेक महत्वपूर्ण बदलाव किए।

गहोई वैश्य समाज के रत्न श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी 104 वर्ष की आयु तक सक्रिय एवं प्रेरणास्रोत रहे। संपूर्ण राजकीय सम्मान के साथ कल उनकी अंत्येष्टि पिछोर में की जाएगी। शासन ने पिछोर में स्मृति पार्क निर्मित कर प्रतिमा स्थापना का निर्णय लिया है। श्रीचरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।

- शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1481251280081530880

आदर्णीय श्री लक्ष्मीनारायण गुप्त (नन्ना) जी पूर्व राजस्व मंत्री का निधन

झांसी

झांसी - 12 जनवरी 2022 युगपुरुष मध्य प्रदेश की पहली विधानसभा के सदस्य रहे परम आदरणीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी पूर्व राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश का आज  स्वर्गवास निज निवास झांसी में हो गया है
हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेंगे  जगत नन्ना जी उनके दिखाए संघर्ष,वैचारिक प्रतिबद्धता, ईमानदारी और जनकल्याण के मार्ग पर सदेव चलना ही उनके लिए सही श्रद्धांजलि होगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को इस गहन कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें । विनम्र श्रद्धांजलि । ऊँ शांति शांति शांति
शोक संवेदक
गहोई समाज इंडिया टीम

गहोई वैश्य नवयुवक मंडल करारखेडा़ का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न,

कररखेड़ा


आज दिनांक 09 जनवरी रविवार को चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य समाज की धर्मस्थली श्री श्री 1008 श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर पर गहोई वैश्य नवयुवक मंडल करारखेडा़ का शपथग्रहण समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया,
कार्यक्रम की शुरुआत में गंगा जी के पूजन और आरती के साथ कमलेश्वर महादेव जी की आरती की गई,
इसके बाद गुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया,
उपस्थित अतिथियों को मंचासीन कराते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष श्री शिवशंकर जी सेठ, एवं मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश जी वंधु, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरिशंकर जी निगोती संयुक्त मंत्री वरिष्ठ संघ,श्री रामकुमार निगोती जी मंत्री चौरासी क्षेत्र, श्री कृष्ण विहारी सेठ अध्यक्ष भाजपा मंडल भौती, श्री मुकेश जी लहारिया अध्यक्ष करारखेड़ा, श्री संतोष जी पहारिया अध्यक्ष कमलेश्वर मंदिर समिति, श्री रत्नेश निगोती मंत्री चौरासी क्षेत्रीय नवयुवक मंडल आदि मंचासीन रहे,
शपथग्रहण के क्रम में सवसे पहले नवयुवक मंडल अध्यक्ष करारखेडा़ के रूप में श्री अंकित लहारिया, उपाध्यक्ष सौरभ लहारिया, मंत्री विकास गेंडा, कोषाध्यक्ष सुमित नौगरैया, संगठन मंत्री गौरव नीखरा, प्रचार मंत्री प्रिंस लहारिया, मीडिया प्रभारी विनय लहारिया,को शपथ क्रमशः श्री शिवशंकर जी सेठ, श्री सुरेश जी वंधु, श्री रत्नेश निगोती ने दिलाई,
शपथग्रहण के वाद विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, एवं मंचासीन अतिथियों ने सामाजिक समरसता के भाषण दिए,
समस्त अतिथियों को माल्यार्पण एवं शील्ड के द्वारा सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम में गहोई दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन क्षेत्रीय संपादक अनिल जी निगोती ने संपन्न कराया,
कार्यक्रम में समस्त चौरासी क्षेत्रीय समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया,
इसके बाद नवयुवक मंडल करारखेडा़ के नवनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शपथग्रहण समारोह में उपस्थित होने वाले समस्त सजातीय वंधुजनो को हृदय से धन्यवाद एवं आभार किन शब्दों से करें, हमारे पास कोई उपयुक्त शब्द नहीं है,
पुनः सभी को हृदय से धन्यवाद

संतोष गुप्ता

श्री गहोई वैश्य समाज ग्रेटर ग्वालियर के तत्वावधान में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

ग्वालियर

श्री गहोई वैश्य समाज ग्रेटर ग्वालियर के तत्वावधान में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न।
आज 9 /जनवरी/ 2022 श्री गहोई  वैश्य समाज ग्रेटर ग्वालियर के तत्वधान मे राष्ट्रकवि डॉ.मैथिलीशरण शरण गुप्त भवन दत्त मंदिर के सामने महाराज बाड़े पर आज विशाल नेत्र शिविर का उद्घाटन फीता काटकर मुख्यअतिथि श्री राधेश्याम कुचिया जी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ आदित्य मोदी आई स्पेशलिस्ट, श्री राम प्रकाश सोनी अध्यक्ष श्री गहोई वैश्य समाज ग्रेटर ग्वालियर एवं सुधीर गुप्ता पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया गया इस अवसर अवसर पर प्रदीप गुप्ता, गौरी शंकर सेठ, ओमप्रकाश कंथरिया, दिलीप लहरिया, राधेश्याम सेठ, राकेश मोर, राजेश नीखरा, मनोज खंगट, संजीव नीखरा, धीरज कनकने, राजू नहार, राजकुमार गुप्ता प्रवीण रेजा, स्वराज सेठ, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे एवं इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने नेत्र परीक्षण, ब्लड टेस्ट, एवं बीपी चेक कराया कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर एवं उनके सहयोगीयों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

डॉ नीता पहारिया को राष्ट्रीय कला रत्न सम्मान से नवाजा

ग्वालियर

ग्वालियर- अंतरंग कला पर्व एजुकेशन  एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से राजस्थान टोंक में आयोजित वर्कशॉप के समापन पर शहर की डॉ नीता- डॉ योगेंद्र पहारिया को राष्ट्रीय कला रत्न सम्मान से नवाजा गया। इस वर्कशॉप में देश भर से आर्टिस्ट ने पार्टिसिपेट किया था। जिसमे से मध्य प्रदेश से अकेली डॉ नीता पहारिया को चुना गया।

         वह अभी तक देश भर में कई वर्कशॉप का हिस्सा बन चुकी है। और कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। इस उपलब्धि पर गहोई समाज के सामाजिक बंधुओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।